कब्रिस्तान की जमीन पर बने BSP नेता के होटल पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’ मिट्टी में मिली 20 करोड़ की बिल्डिंग

327

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद में कब्रिस्तान की जमीन पर बने गैंगस्टर के आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे (BSP Leader Dr. Anupam Dubey) के होटल गुरुशरणम् (Hotel Gurusharanam) को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। सोमवार को इस तीन मंजिला होटल पर सुबह 6 बजे से शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चार जिलों के एएसपी, सीओ और 400 जवान तैनात रहे।

आगरा जेल में बंद हैं बसपा नेता

होटल से करीब 300 मीटर के घेरे में प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए। वहीं, आसपास के भवनों पर लोगों के चढ़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। जिलाधिकारी और एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस मामले में बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे की हाईकोर्ट से स्टे की भी बात काम नहीं आई।

Also Read: मुरादाबाद: AMU में जुलूस-नारेबाजी पर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन बोले- क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है

जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी गैंगस्टर एक्ट का आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे आगरा जेल में बंद है। ठंडी सड़क पर बने आलीशान गुरुशरणम् होटल को डीएम ने सुनवाई के बाद कब्रिस्तान की जमीन पर बना होना पाया था।

इसके बाद सोमवार सुबह करीब छह बजे तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, एएसपी डॉ. संजय कुमार सिंह, कादरीगेट व कोतवाली इंस्पेक्टर, नगर पालिका की टीम बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के साथ सील होटल पहुंची। तहसीलदार ने सील खोलकर होटल से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सामान भरवाकर डूडा के पुराने भवन में भिजवा दिया। उधर, सुबह करीब 11 बजे बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे पहुंचीं।




Also Read: UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने X पर नाम के आगे लिखा ‘सर्वेंट’, कहा- हां…मैं जनता का नौकर, राजा हैं अखिलेश यादव

20 करोड़ आंकी जा रही होटल की लागत

इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे की बात कही, मगर पुलिस ने लालगेट से अंदर नहीं जाने दिया। दोपहर 12 बजे वह दोबारा पहुंचीं। चार पुलिस कर्मियों के साथ होटल तक गईं। उस वक्त बुलडोजर से पीछे की ओर बने भवनों को गिराया जा रहा था। उनकी स्टे की बात सुनने के बाद प्रशासन ने काम रोक दिया।

 

हालांकि, उनके जाते ही डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी विकास कुमार होटल पर पहुंचे। उन्होंने होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करवा दी। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते रात में ही लालगेट से आईटीआई और आसपास की सभी गलियों में बैरिकेडिंग करके नाकेबंदी कर दी थी। ध्वस्त किए गए होटल की लागत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )