श्रावस्ती: मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रभावी रोक थाम हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लिए गए नमूने

109

श्रावस्ती। नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने व मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रभावी रोक थाम हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0/ अभि0/2023-24/5571(1-5) दिनांक 11.10.2023 के क्रम में व जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के अनुपालन में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0/अभियान/2023-24/107 दिनांक-13.10.2023 के द्वारा गठित खाद्य सचल दल द्वारा दिनांक 17.10.2023 को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तहसील इकौना के कटरा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान अन्नपूर्णा रेस्टोरेन्ट से सूप एवं तैयार दाल, युवराज किराना स्टोर अनधरपुरवा से साबू दाना एवं मूंगफली दाना तथा रवि किराना स्टोर भोजपुर से सेध्ंाा नमक के नमूने संग्रहित किये गये। नमूने के जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त सचल दल में श्री इन्दल यादव, श्री नरेन्द्र कुमार यादव एवं श्री अजय कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें । सचल दल द्वारा नवरात्रि व दशहरा पर्व तक सघन अभियान चलाते हुए नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।