श्रावस्ती: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ओ0डी0ओ0पी0 सी0एफ0सी0 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

78

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति ओ0डी0ओ0पी0 की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ग्राम रेहली विशुनपुर भिनगा में ’श्रावस्ती वुड क्राफ्ट कलस्टर’ कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सी0एफ0सी0) की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य जनपद ओडीओपी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इसके तहत किसानों, हस्तशिल्पियों और कारोबारियों को एक छत के नीचे व्यवसाय से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में सी0एफ0सी0 की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा तथा जनपद मंे कम दाम पर उत्कृष्ट उत्पाद मिल सकेंगे। इसके तहत उत्पादन प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए कारीगरों को उन्नत मशीनों, सहायक हाथ उपकरणों और तैयार उत्पादों के लिए भंडारण आदि सुविधा से परिपूर्ण किया जायेगा। जिससे जनपद के कामगारों को और कुशल बनाया जा सके और वे आत्मनिर्भर बन सके।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वी0के0 चौधरी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर, सहायक प्रबन्धक मनीष वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।