नाबालिग से दुराचार कर हत्या के आरोपी को 04 माह के अंदर फाँसी व रु0 04 लाख के अर्थदण्ड की सजा

107

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष गिलौला श्री उमेश सिंह, पैरोकार आरक्षी कैलाश शर्मा तथा मॉनिटरिंग सेल की सतत पैरवी एवं विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो श्रावस्ती द्वारा की गयी प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस के फलस्वरूप माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो/अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट द्वारा थाना गिलौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2023 धारा 363 भादवि व 5(j)(IV)/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी अभियुक्त शील कुमार पाठक पुत्र रामफेरन निवासी रामपुर पैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को मृत्युदंड व रु0 04 लाख अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 


घटना का संक्षिप्त विवरणः-

थाना गिलौला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर पैड़ा निवासी वादी द्वारा दिनांक 3 जून 2023 को थाना गिलौला पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी नाबालिग लड़की जो घर में बैठी थी, तभी दोपहर में विपक्षी शील कुमार पुत्र रामफेरन निवासी रामपुर पैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती मेरे घर आया और मेरी लड़की को कुछ काम के बहाने अपने घर पर बुला ले गया काफी देर तक लड़की वापस ना आने पर खोजबीन की गई परंतु नहीं मिली ।

इस सूचना पर थाना गिलौला मे तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 107/ 2023 धारा 363 भादवि बनाम शील कुमार पाठक पुत्र राम फेरन निवासी रामपुरपैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद में लड़की का शव मिर्चिहा नहर पटरी के पास झाड़ी में बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना गिलौला पर पंजीकृत मुकदमें में धारा 302/201/376A भादवि व 5(j)(IV)/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। जिसकी विवेचना विवेचक श्री संतोष कुमार क्षेत्राधिकारी इकौना द्वारा सम्पादित कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र दिनांक 15.06.2023 को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।

इसमें सहायक लोक अभियोजक श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव ( नोडल आपरेशन कन्विक्शन मॉनिटरिंग सेल से आ0 दिवाकर, आ0 सत्यम मिश्रा म0आ0 नीतू कुशवाहा द्वारा महत्वपुर्ण भूमिका रही है।