एनडीआरफ गोरखपुर एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन

81

*11 एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर दिनांक 18. 10 .2023*
*गोरखपुर:* भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के  निर्देशानुसार बुधवार को एनडीआरफ के *उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरफ गोरखपुर के *निरीक्षक  श्री गोपी गुप्ता* गोरखपुर (आरआरसी) के बचाव कर्मियों के द्वारा फिट इंडिया  फ्रीडम रन 4.0″का आयोजन  किया गया।
“फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 एनडीआरफ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों के साथ रन किया गया।
11 एनडीआरएफ(आरआरसी)  गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बताया कि “फिट इंडिया मूवमेंट “एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।




भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए स्वस्थ मानव संसाधन का निर्माण ही एकमात्र रास्ता है। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के निर्माण से ही यह संभव है। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों एवं  वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों के द्वारा आगे से भी इस प्रकार का कार्यक्रम जारी रहेगा।






इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के ,निरीक्षक गोपी गुप्ता, निरीक्षक रामयज्ञ शुक्ला ,उप निरीक्षक जयप्रकाश प्रसाद एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच शशि नवैत के साथ 30
स्टूडेंट मौजूद रहे।