जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधान के कार्यो का जांच कराने का किया मांग।

280

रिपोर्ट-विलमेश पटेल

महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत सिंहपुर थरौली निवासी अभिनव पुत्र महेन्द्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में कहा हैं कि ग्राम प्रधान रविकांत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अपात्रों से 30-30 हजार रूपये लेकर उनको आवास आवंटित करा दिये है।तथा आज तक ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर विकास कार्यो की समीक्षा नही की गयी हैं बैठक केवल औपचारिक बन कर रह जाता हैं।जिससे विकास कार्यो की जानकारी ग्राम वासियों को नही मिल पाती है।ग्राम सभा में हैण्डपम्प मरम्मत व रिबोर के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया हैं।भौतिक स्थल सहित जॉच कराते हुये राज्य वित्त एवं 15 वां वित्त व नाली, सड़क मरम्मत व नया निर्माण स्थल का जॉच करना नितांत आवश्यक हैं।