श्रावस्ती: उप निदेशक कृषि ने उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

102

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के तहत प्रचार वाहन को कार्यालय उप निदेशक कृषि के परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक में जाकर जनपद के किसान भाईयों को श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने एवं उसके लाभ के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में मिलेट्स के बीज जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान भाई राजकीय कृषि बीज भण्डार से खरीदकर इनकी बुआई कर सकते है।इसके अलावा इस जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के सभी किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी तथा योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जायेगा। जिससे वह योजनाओं से जुड़ कर उसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।