कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाया जा रहा अभियान

104

शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण हेतु है प्रतिबद्ध ।
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 “शक्ति दीदी” अभियान के तहत थाना सिरसिया अन्तर्गत ग्राम मोतीपुर कला में पहुँचकर चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं/बच्चियों से कुशल क्षेम जाना तत्पश्चात शासन द्वारा चलाये जा रहे है मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत बताया गया । सभी को उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं/बच्चियों के लिये चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं योजनाएं जैसें .वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, .मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना.,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना .निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की भी जानकारी दी गयी साथ ही साथ महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम व त्वरित सहायता के लिये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1930,1090,108,1076,1098 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बाल विवाह,
बाल श्रम आदि न करनें हेतु जागरूक किया गया औऱ यह भी बताया गया कि जो कोई बाल विवाह,बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है । चौपाल में उपस्थित ग्राम प्रधान को भी बताया गया कि आप सभी लोग अपनें-अपनें क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करें ,यदि कोई ऐसा काम करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/बीट पुलिस अधिकारीगण तथा थाना AHTU द्वारा विशेष अभियान के तहत गाँवों/कस्बा/मोहल्ला/बस्ती में महिलाओं एवं बच्चों को मिशन शक्ति जागरूकता ,बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल विवाह आदि की रोकथाम हेतु जनजागरूक किया गया । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा काशीराम आवास सिसवा में महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पॉवर लाइन 1090 व उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों व वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें, के बारे में जानकारी दी गई।शक्ति दीदी द्वारा 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गयी
साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्कूलों और कालेजों में पोस्टर बैनर लगाकर छात्राओं को जागरुक किया गया पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति/शक्ति मोबाइल टीम(शक्ति दीदी ) टीम द्वारा निरंतर गाँवो/पूजा पंडालों में पी0ए0 सिस्टम/एल0सी0डी/जिंगल गीत के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिलाओं/बच्चियों को घरेलू हिंसा के विरूद्ध चुप्पी तोड़नें खुलकर बोलो व अधिकारों के बारे में चौपाल लगाकर जागरूक किया जा साथ ही साथ जनपद के समस्त थाना अंतर्गत नारी सुरक्षा दल/मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा भिनगा, मल्हीपुर, इकौना, कस्बा श्रावस्ती, हरदत्त नगर गिरंट, सोनवा,गिलौला कस्बा सिरसिया, कटरा बाजार आदि कस्बा/क्षेत्र/ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं /छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।