बस्ती: जेवरात साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

106

बस्ती – थाना वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-265/2023 धारा 420/411/467/468/471 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्तगण भूपेन्द्र शाह पुत्र स्व0 सियाराम शाह निवासीभवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णियां बिहार,संजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्रगुप्ता निवासी गोविंदपुर थाना महेशकुट जिला खगड़िया बिहार,रंजन कुमार शाहपुत्र जागेश्वर शाह निवासी भैसडिला थाना बरारी जिला कटिहार बिहार,मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र स्व0 पोदाड़ी शाह निवासी रामबाग थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार को बक्सई पुल के पास से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया।