जनप्रतिनिधियों ने कन्याओं का किया बन्दन व पूजन

72

कन्याओं को कराया भोज, उपहार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद 

बहराइच। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की सप्तमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की तर्ज पर आयोजित किये गये अभियान अन्तर्गत सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विकास खण्ड मिहींपुरवा के प्राथमिक विद्यालय मधवापुर, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत कमोलिया, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत जूनियर हाई स्कूल पयागपुर में तथा विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अम्बरपुर तिगड़ा में शारदीय नवरात्र की सप्तमी के शुभ अवसर पर कन्यायों का बन्दन एवं पूजन कर उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा