श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगहा में चल रहे नवीनीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

92

समय-सीमा एवं डिजाइन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए नवीनीकरण कार्य-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। शुक्रवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगहा में चल रहे नवीनीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान प्लास्टर, टाइल्स, खिड़कियों एवं दरवाजों की मरम्मत आदि का कार्य चल रहा था। किन्तु कार्य शिथिल गति किया जा रहा है। कार्य की शिथिल गति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था प्राविन्शियल को-आपरेटिव निर्माण एवं विकास लिमिटेड के अभियंता को कार्य में तेजी लाकर निर्माणाधीन कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, ताकि अस्पताल में आये मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कैम्पस के अन्दर शौचालयों, सीवरेज व जलापूर्ति की लाइनों की मरम्मत कार्य कराये जाने है, का भी जायजा लिया तथा कराये जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित शर्तो के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने बाद टेक्निकल टीम द्वारा जांच करायी जाएगी। यदि जांच के दौरान गुणवत्ता में कोई कमी पायी गई तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था प्राविन्शियल को-आपरेटिव निर्माण एवं विकास लिमिटेड के महाप्रबन्धक रितेश सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगहा डा0 सत्य सरन सहित अन्य चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।