बस्ती: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर निरीक्षण कर लिया गया व्यवस्थाओ की जानकारी

83

बस्ती – प्रभारी निरीक्षक गौर भाग्यवती पांडेय द्वारा आगामी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक छपिया जनपद गोंडा एवं प्रभारी निरीक्षक खोडारे जनपद गोंडा से दूरभाष पर वार्ताकार घारीघाट पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया तो आज सायं 4:00 बजे मैं प्रभारी निरीक्षक गौर व चौकी प्रभारी बभनान थाना गौर धर्मेंद्र कुमार तिवारी मय हमराही गण के साथ दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन स्थल *घारीघाट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा* पहुंचे, जहा मौके पर प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे अरविन्द कुमार कोरी मय हमराही गण के तथा प्रभारी निरीक्षक छपिया सुरेन्द्र कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी बभनान थाना छपिया रजनीश द्विवेदी मय हमराही गण के मौके पर मिले जहां दुर्गा जी की प्रतिमा का सकुशल विसर्जन कराने हेतु भ्रमण कर जानकारी करते हुए रास्ते को,नदी के घाट को मौके पर देखा गया तथा गोताखोर व नाव की व्यवस्था की जानकारी किया गया व पूर्व में जनता के सहयोगी संभ्रांत लोगो से वार्ता किया गया।पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के बारे में चर्चा किया गया । उक्त स्थल पर थाना गौर क्षेत्र की लगभग 20 मूर्तियों का विसर्जन होना है तथा उक्त घाट पर लगभग कुल 125 मूर्तियों का विसर्जन होना है। चर्चा के दौरान सभी बिंदुओं पर समय रहते तैयारी होने पर विशेष जोर दिया गया, जिससे दुर्गा जी के प्रतिमा का सकुशल विसर्जन कराया जा सके।