महासमिति ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर सात सेक्टरों में बांटा शहर

96

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे महासमिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

शहर में लगभग 121 स्थानों पर स्थापित है दुर्गा प्रतिमा

बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की एक बैठक मां दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल महाविसर्जन को लेकर आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह टिंकू ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन महानवमी के दिन से शुरू हो जाता है जो एकादशी तक चलता रहता है।उन्होंने बताया कि शहर को महाविसर्जन के मद्देनजर सात सेक्टरों में बांटा गया है जहां महासमिति के पदाधिकारी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सात सेक्टरों में छावनी चौराहा,घंटाघर, पीपल तिराहा,गुदड़ी चौराहा,काजीपुरा चौराहा,राम लीला ग्राउंड व झिंगहाघाट विसर्जन स्थल शामिल है। इससे पूर्व 22 थानों के प्रमुखों व छह तहसील के प्रभारियो की भी नियुक्ति सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराने के लिए की गई है। शहर में लगभग 121 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है जिसका विसर्जन बशीरगंज स्थित झिंगहाघाट विसर्जन स्थल पर होगा। महाविसर्जन के लिए पदाधिकारियो व सदस्यों को अंगवस्त्र,बैज व आईडी कार्ड वितरित किया गया है। बैठक में चन्द्रभान सिंह संचित,राम जी शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,शिवशरण सिंह,कन्हैया सोनी,विपिन यज्ञसैनी,आत्माराम यादव,पवन जायसवाल,लव कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी,सत्येंद्र शुक्ला,विनोद कुमार रस्तोगी,सुधाकर मिश्रा,सुरेश गुप्ता,निशंक त्रिपाठी, देवेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता युवराज,बैजनाथ रस्तोगी,राज कुमार सोनी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा