सिद्धार्थनगर: पांच कार्बाइन और 390 गोलियां बरामद

86

सिद्धार्थनगर (कपिलवस्तु)। भारत-नेपाल सीमा से सटे कपिलवस्तु जिले में शुक्रवार देर शाम नेपाल पुलिस की टीम ने एक झोपड़ी से पांच कार्बाइन और 390 गोलियां बरामद की हैं। हथियारों की बरामदगी जांच में जुट गई है कि हथियार किसके लिए आए और कहां से आया। फिलहाल अब तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नेपाल में हथियार की कोई भी फैक्ट्री नहीं है।

कपिलवस्तु जिले में पुलिस ने एक झोपड़ी से बरामद हुए हथियार

डीएसपी और पुलिस प्रवक्ता विनोद विक्रम शाह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम प्रदेश पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि कपिलवस्तु के शिवनगर के करीब गुमटी में कुछ हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना पर पहुंची तलाशी के बाद पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए। इस मामले में किसी भी व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को बॉर्डर पर सतर्क रहने को कहा गया है।

चुनाव प्रभावित करने की है योजना

डीएसपी विनोद विक्रम शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि यह हथियार माओवादी से अलग हुआ भूमिगत समूह विप्लव कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया था। सूत्र बताते हैं कि नेपाल में कुछ स्थानों पर हो रहे उपचुनाव को प्रभावित करने की योजना बनाई जा रही थी। पूरे मामले की जांच चल रही है।