श्रावस्ती में 5 दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला: बलरामपुर में सरयू नहर के पानी में मिला शव, घर से उधारी के पैसे लेने निकले थे

155

5 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव सरयू नहर से बरामद हुआ है। श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के जानकीनगर खुर्द मझिला बनकटी से बीते 17 अक्टूबर को लापता हुए संतोष कुमार पांडेय का शव 5 दिन बाद पड़ोसी जनपद बलरामपुर के गौरा चौराहे के पास सरयू नहर के पानी से बरामद हुआ है। उनकी बाइक 3 दिन पहले श्रावस्ती जनपद के इकौना टड़वा महंत सरयू नहर से बरामद हुई थी। श्रावस्ती के दो थानों की पुलिस उनकी तलाश भी कर रही थी। गिलौला थाना क्षेत्र के जानकीनगर के मझिला बनकटी निवासी संतोष कुमार पांडेय बीते 17 अक्टूबर को अपनी बाइक से घर से निकले थे। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। वहीं परिजनों की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी जगह-जगह तलाश की। इसी बीच सीताद्वार सरयू नहर से संतोष कुमार पांडेय की बाइक भी 3 दिन पहले बरामद हुई थी, लेकिन काफी तलाश के बाद भी संतोष कुमार का सुराग नहीं लग रहा था।

देर शाम तक नहीं लौटे तो की तलाश परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार पांडेय को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से उधारी के पैसे लेने जाने की बात कहकर चले गए थे। देर शाम तक वह घर नहीं लौटे और लापता हो गए थे। वहीं, अब 5 दिनों बाद संतोष कुमार पांडेय का शव पड़ोसी जिले बलरामपुर से बरामद हुआ है। इसकी परिजनों ने पहुंचकर पहचान भी की है। अब सवाल उठता है कि आखिर संतोष कुमार पांडेय के साथ क्या हुआ होगा। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।