टप्पेबाज गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 15,500/-रुपये नगदी बरामद

131

MNT news जनपद सीतापुर । दिनांक 25.10.2023। पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 24.10.23 को क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 शातिर चोर/टप्पेबाज 1.मो0 शकील पुत्र नत्थू अंसारी निवासी मुराऊ टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 2. शम्मी जोशी पुत्र स्व0 शिव कुमार जोशी निवासी सिकलीन टोला थाना बेनीगंज हरदोई 3. सुमन तिवारी पत्नी उमेश तिवारी निवासी बाजार टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को अलादादपुर तिराहे से पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे चोरी से संबंधित कुल नगदी 15,500/- रू0 तथा घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व वैगन आर कार नं0 UP 32 LD 6906 बरामद हुई है। अभियुक्तों द्वारा महिला अभियुक्ता के सहयोग से सिधौली के पावर हाउस रोड पर स्थित एस.ए.ज्वैलर्स के यहां से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था जिससे संबंधित कुल 10,000/-रुपये तथा इनके द्वारा जनपद हरदोई अंतर्गत कस्बा बेनीगंज में चोरी से संबंधित कुल 5,500/-रुपये नगदी बरामद हुई है। दोनो घटनाओ के संबंध में थाना सिधौली पर मु.अ.सं.108/23 तथा थाना बेनीगंज पर मु.अ.सं.504/23 पंजीकृत है। अभियुक्तगण का एक शातिर टप्पेबाजी का गिरोह है जो जनपद सीतापुर, हरदोई व बाराबंकी में इस प्रकार की घटनायें कारित कर चुका है। बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411 भादवि बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

 

छू
अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1.मो0 शकील पुत्र नत्थू अंसारी निवासी मुराऊ टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
2. शम्मी जोशी पुत्र स्व0 शिव कुमार जोशी निवासी सिकलीन टोला थाना बेनीगंज हरदोई
3. सुमन तिवारी पत्नी उमेश तिवारी निवासी बाजार टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

अनावरित अभियोगः-
1. मु0अ0स0- 108/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 504/23 धारा 457/380 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

बरामदगीः- कुल 15,500/-रुपये नगदी व घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल, 01 अदद वैगन आर कार UP 32 LD 6906 ।

पुलिस टीम–
1. उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय
2. हे0का0 विजय सिह चौहान
3. का0 हरेन्द्र
4. का0 आदर्श गौतम
5. म0का0 ललिता कनौजिया

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो.शकील उपरोक्त-
1. मु0अ0स0- 108/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 504/23 धारा 457/380 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
3. मु.अ.सं. 66/20 धारा 379/411 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर
4. मु.अ.सं. 377/22 धारा 380/411 थाना सफदरगंज बाराबंकी

आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सुमन उपरोक्त-
1. मु0अ0स0- 108/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 504/23 धारा 457/380 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई
3. मु.अ.सं. 377/22 धारा 380/411 थाना सफदरगंज बाराबंकी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शम्मी उपरोक्त-
1. मु0अ0स0- 108/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 504/23 धारा 457/380 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

रिपोर्ट – आचार्य सुरेंद्र शुक्ला