पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा द्वारा जनपद श्रावस्ती में परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगणों के साथ की गई मंडलीय समीक्षा बैठक

90

श्रावस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा जनपद गोण्डा/बलरामपुर / बहराइच /श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षकगण के साथ जनपद श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मण्डलीय मासिक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाये रखने एंव अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निम्न निर्देश दिये गये :-
1-सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ख़बरों का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित गोष्ठी कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।
2-समस्त प्रकार की लंबित जाँचों में मौखिक एवं अभिलेखीय साक्ष्यों को अलग-अलग अंकित कर विश्लेषण किया जाये पूर्ण रूप से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण जांच की जाए।
3-लंबित विवेचनाओं, विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
4-थाना दिवस जितना सुचारू रूप से कार्यरत रहेगा उतना ही बेहतर तरीके से शिकायतों का निस्तारण किया जा सकेगा। जमीनी प्रकरणों में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए। लंबित जनशिकायत एवं आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये ।
5-नेपाल बार्डर के जनपदों द्वारा अपने अपने जनपद की नेपाल राष्ट्र से सटे बॉर्डर क्षेत्र की पुलिस टीमों से समय-समय पर गस्त/भ्रमण करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा इस दौरान पूर्ण सतर्कता बरतते हुए समस्त प्रकार की तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे। मादक पदार्थो, अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देश दिए गये।
6-पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी के स्तर पर प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही फुट-पेट्रोलिंग के दौरान जनसामान्य से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। फुट पेट्रोलिंग के दौरान महत्वपूर्ण नगर / कस्बों में अतिक्रमण भी हटवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
7-पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपद में प्रतिमाह व्यापारियों की गोष्ठी आयोजित कराकर व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
8-बैंकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों से मिलकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कैमरों के इंस्टालेशन से पहले हॉटस्पॉट्स का चिन्हीकरण अवश्य कर लिया जाए तत्पश्चात ही कैमरों को लगाया जाए।
9-जनपद प्रभारी सुनिश्चित करें कि पाक्सो अधिनियम के अन्तर्गत गवाहों की समय से उपस्थिति हो तथा जनपद की मानीटरिंग सेल की गोष्ठी आयोजित करके पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराकर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा कराया जाना सुनिश्चित करें।
10-मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला/बालिकाओं से सम्बन्धी अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करी जाए।इनमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उसका निस्तारण किया जाये। छेड़खानी / बलात्कार आदि गम्भीर प्रकरणों में अभियोग पंजीकरण में विलम्ब न किया जाये।
11-प्रदेश/जनपद स्तर से चिन्हित माफियाओं, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाए।
12-जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि गस्त कर चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें।
13-आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर से तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए।