बस्ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी आग: खाली कराया गया वार्ड, कोई जनहानि नहीं, कड़ी मशक्कत कर पाया गया काबू

112

बस्ती में जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके चलते मेडिकल स्टाफ व शिशुओं को तुरंत वहां से हटाया गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए अस्पताल प्रशासन ने वार्ड को खाली करा दिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दरअसल जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड एसएनसीयू में शुक्रवार की रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग देख मेडिकल स्टाफ बच्चों सहित अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में पूरे वार्ड को खाली करा लिया गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, मौक पर पहुंची अस्पताल चौकी की पुलिस व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।


आग ऑक्सीजन बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, पहले तो मेडिकल स्टाफ को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर आग कैसे लगी। सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड को खाली करा लिया गया था, लेकिन वार्ड में इतना धुआं था कि किसी की भीतर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। अस्पताल चौकी की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम बहादुरी का परिचय देते हुए वार्ड के भीतर दाखिल हुए, पड़ताल करने पर पता चला कि आग ऑक्सीजन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

इस संबंध में जिला अस्पताल के एसआईसी ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड व अस्पताल चौकी पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। बच्चे व मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं, कुछ मशीनों को नुकसान हुआ है। बताते हैं कि बड़ा हादसा टल गया वरना जवाब नहीं देते बनता।
रिपोर्ट – सुशील शर्मा
एमएनटी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती