IND Vs ENG ODI World Cup Live Updates: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

83

IND vs ENG ODI World Cup Live Updates: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारत अगर इस मैच को जीत लेता है, तो विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के साथ-साथ सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा। वहीं, भारत इस विश्व कप में जीत का छक्का भी लगा देगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में आज 100वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड फिलहाल विश्व कप प्वाइंट्स टेबल 5 मैच में एक जीत के साथ 10वें स्थान पर है। ऐसे में आज इंग्लैंड के लिए भी यह मैच बेहद ही जरूरी है।

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का लक्ष्य दिया है। विराट का बल्ला आज खामोश रहा।

IND vs ENG ODI World Cup 2023: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा हुई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन जड़ दिया है। ऐसे में इंग्लैंड को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 230 रन बनाने की जरूरत है। आज भारत के कई स्टार खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा है। विराट कोहली भी आज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली है। आखिरी समय में सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 49 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन टीम का स्कोर 229 पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच विश्व कप मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद में 87 रन की पारी खेली है। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा आज शतक लगाने के बाद लंबी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन वह आदिल रशीद की गेंद पर चलते बने। केएल राहुल ने भी रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया है। राहुल ने 58 गेंद में 39 रन की पारी खेली। वहीं, भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिर फ्लॉप हो गए हैं। वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अय्यर का भी बल्ला नहीं चला और 16 गेद में सिर्फ 4 रन बना पाया है।

डेविड विली की किफायती गेंदबाजी

इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटका लिए हैं। इसके आदिल रशीद और क्रिस वोक्स ने भी दो-दो विकेट चटकाए हैं। वहीं, मार्क वुड ने एक विकेट अपने नाम किए हैं। अब इंग्लैंड को यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए 230 रन बनाने की जरूरत है। भारत अगर आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर जाएगा।