IND Vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, टीम इंडिया को मिली लगातार छठी जीत

362

WC 2023 का 29वां मुकाबला भारत-इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला गया। इस मुकाबले में IND टूर्नामेंट की अपनी छठवीं सफलता हासिल करने में कामयाब रही।
ODI World Cup 2023. भारतीय टीम का विजय रथ सरपट अपनी पटरी पर दौड़ रहा है। वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम टूर्नामेंट की अपनी छठवीं सफलता हासिल करने में कामयाब रही। इसके साथ ही ब्लू टीम एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

इकाना स्पोर्ट्स सिटी में भारत द्वारा दिए गए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 रन पर ढेर हो गई। विपक्षी टीम की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 46 गेंदों का सामना किया। इस बीच दो चौके की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत को इस मुकाबले में 100 रन से बड़ी जीत मिली है।

लिविंगस्टोन के अलावा अन्य इंग्लिश बल्लेबाज आज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जूझते हुए ही नजर आए। जो रुट और और बेन स्टोक्स से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भारत के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं कप्तान जोस बटलर ने महज 10 और अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 14 रन का योगदान दिया।

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कुलदीप यादव ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक सफलता प्राप्त की।

229 रन बनाने में कामयाब हुई थी टीम इंडिया:

इससे पहले लखनऊ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद में 87 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाने में कामयाब हुए थे।

डेविड विली ने चटकाए तीन विकेट:

इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। उनके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को क्रमशः दो-दो सफलता हाथ लगी, जबकि मार्क वुड ने एक विकेट चटकाए।