विधान सभा 2023 की आदर्श आचार संहिता में अब तक सिंगरौली पुलिस ने नगदी सहित 2.18 करोड़ का मशरूका किया जप्त

116

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को आदर्श आचरण संहिता लागू किये जाने के बाद से प्रतिदिन पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही एल.ओ.आर. रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जा रही है।

आदर्श आचरण संहिता के लगते ही पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा लगातार सभी थानो की दिन-प्रतिदिन समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये जा रहे है। इसी अनुक्रम में दिनांक 10.10.2023 से 28.10.2023 तक की अवधि में की गई कार्यवाहीः-

01- 2141350 रूपये नगद जप्त किये गये।
02- 10589 लीटर अवैध शराब कीमती 1486742 रूपये जप्त की गई।
03- 112 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं हिरोईन कुल कीमती 7717595 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
04-महगी वस्तुये जैसे (सोना, चांदी इत्यादि) 8.19 कि.ग्रा. कुल कीमती 450000 रूपये जप्त किये गये।
05- अन्य फ्रिबीज आईटम (वाहन इत्यादि) कुल कीमती 9938975 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।

06- अवैधानिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश एवं जिले की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक धाराओं के 3127 व्यक्त्यिों के विरूद्ध कार्यवाही की गई तथा 1100 व्यक्तियों के विरूद्ध अंतिम बाउण्ड ओव्हर कराया गया। 27 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर प्रस्तावित किया गया जिसमें से 19 व्यक्तियों का जिला बदर आदेश जारी हुआ।

07- आर्म्स लाइसेंसी होल्डर के 547 आर्म्स जमा कराये गये।
08- 34 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
09- 783 गैर जमानतीय वारंटो की तामीली की गई।
10- ए.एस.टी. के द्वारा 7,56,000 रूपये एवं एफ.एस.टी. के द्वारा 12,40,000 रूपये नगद जप्त किये गये। साथ ही 25000 लीटर अवैध डीजल अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत- 4103475 रूपये है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिले में 24 स्टेटिक सर्विलेंस टीम एवं 12 एफ.एस.टी. की सक्रियता से कार्य कर रही है। सीमा से आने-जाने वाले वाहनो की सतत् चेंकिग कर उन पर निगाह रखी जा रही है। साथ ही जिले में लगातार सी.ए.पी.एफ. बल के साथ पुलिस का एरिया डॉमिनेशन एवं फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है।

रिपोर्ट – दिनेश शर्मा