नीता अंबानी को मिला 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड, कहा- हमने 71 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को किया प्रभावित

134

यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को चैरिटी और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया है। यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चेम्बर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रविवार को यह अवार्ड दिया।

वहीं, अवार्ड मिलने पर नीता अंबानी ने कहा कि मैं अपनी पूरी टीम की ओर से विनम्रता और कृतज्ञता के साथ इस अवार्ड को स्वीकार करती हूं। मैं रिलायंस के धड़कते दिल, हमारी आशा और एंपावरमेंट की किरण- रिलायंस फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हूं। इसके माध्यम से हमने 71 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

Also Read: X ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए 2 नए प्लान, विज्ञापन फ्री सेup लेकर मिलेंगे ये फायदे

उन्होंने कहा कि कस्टमर मैनेज रिलेशनशिप के स्टैंडर्ड नॉर्म्स बनने बहुत पहले से रिलायंस हमारी सीएमआर और हमारी कॉर्पोरेट एथिकल रिस्पांसिबिलिटी को पूरा करता है। यह अब हमारे ‘वी-केयर फिलॉसफी’ में बदल गया है। हम प्लेनेट की परवाह करते हैं। हमें मानवता की परवाह है और हम अपने राष्ट्र की परवाह करते हैं।

नीता अंबानी ने यूएसआईएसपीएफ और उनके कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच नेचुरल बॉन्ड को मजबूत करने में ब्रिज बनने के लिए यूएसआईएसपीएफ और उनके नेतृत्व की सराहना करती हूं। केवल 6 सालों में फोरम ने भारत और अमेरिका के बीच लोगों से लोगों और बिजनेस से बिजनेस संबंधों को मजबूत किया है।

Also Read: Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पेश की ‘स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी’, दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाएगी हाई-स्पीड इंटरनेट

यूएसआईएसपीएफ के प्रेसिडेंट और सीईओ डॉ. मुकेश अघी ने कहा कि हमें कई भारतीयों के जीवन को समृद्ध बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए नीता अंबानी को अवार्ड देते हुए खुशी हो रही है। नीता अंबानी मानती हैं कि काम कभी पूरा नहीं होता और पूरा करने के लिए बहुत कुछ बाकी है। उन्होंने भारत की कला की टेपेस्ट्री को संरक्षित और प्रमोट किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )