श्रावस्ती: 01 गैगस्टर गिरफ्तार

92

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्त नगर गिरन्ट  मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 373/23 धारा 3(1)यू0पी0 गैग0एक्ट थाना मल्हीपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र सुन्दर लाल नि0 अहिरनपुरवा दा0 भंगहा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को अहिरनपुरवा गाँव के सामने बिजली पारव हाउस के पास थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

*नाम पता अभियुक्त-*
01. बृजेश यादव पुत्र सुन्दर लाल नि0 अहिरनपुरवा दा0 भंगहा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

*गिरफ्तारी की स्थान*
अहिरनपुरवा गाँव के सामने बिजली पारव हाउस के पास  थाना कोतवाली भिनगा।

*घटना का संक्षित विवरण*
दिनांक 30.10.2023 थानाध्यक्ष श्री इन्द्रसेन सिंह मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे  कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की मु0अ0सं0-373/23 धारा 3(1)यू0पी0 गैग0एक्ट (थाना मल्हीपुर) से संबन्धित वांछित अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र सुन्दर लाल नि0 अहिरनपुरवा दा0 भंगहा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती जो कही भागने की फिराक है, इस समय वह अहिरनपुरवा गाँव के सामने बिजली पारव हाउस के पास  मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान अहिरनपुरवा गाँव के सामने पारव हाउस के पास पहुची तो देखा कि अभियुक्त बृजेश यादव उपरोक्त वहां खड़ा था जिसे एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने व आपराधिक षड्यंत्र रचना आदि  घटनाएं कारित की जाती रही है।

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0-0035/2023 धारा 120-B, 419, 420, 467, 468, 471 IPC थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0-0373/2023 धारा 3(1) यू0पी0गैग0 एक्ट थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती।

*गिरफ्तारी टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरंट जनपद श्रावस्ती।
2.आरक्षी  सचिन सिंह
03.आरक्षी विजय सिंह