सिद्धार्थनगर में दुकानों में लगी आग, दो की मौत: चार लोग घायल, फ्रिज के कंप्रेशर और सिलेंडर में विस्फोट की वजह से हुआ हादसा

99

सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल से सटे अलीगढ़वा कस्बे में दुकानों में आग लगने से 6 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना की वजह फ्रिज कम्प्रेशर और सिलेंडर में विस्फोट बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में करीब दर्जन भर दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और विस्फोट से कई दुकानों की दीवारें भी गिर गईं। घटना मंगलवार की है। अचानक बहुत ही तेज विस्फोट की आवाज आई। आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और वहां का मंज़र देखकर लोगों की सांस रुक गई। अलीगढ़वा कस्बे के इस मार्केट में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गोदाम बना रखे थे। इन्हीं गोदाम के किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग की चपेट में वहां पर रखे करीब आधा दर्जन फ्रिज, बाइक भी आ गई।

इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और उसका दायरा लगातार बढ़ता रहा। लोग जब तक आंग पर काबू पाते, तब तक वहां झूलसने से दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब चार लोग घायल हैं।

एसडीएम ललित मिश्रा और एफएसओ राजबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यहां पुलिस फायर और अन्य विभागीय टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोग और सरकारी अम्ले की तत्परता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया सिलेंडर या एसी कंप्रेसर के फटने की वजह सामने आ रही है। जांच की जा रही है।