Pakistan: पाकिस्तान में 11 फरवरी को होंगे आम चुनाव, आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

155

पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि देश में आम चुनाव (General Elections) 11 फरवरी को होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा होगा।

राजनीतिक विश्लेषकों ने देरी को लेकर जताई चिंता

सजील स्वाति ने कहा कि यह बात तब कही जब शीर्ष अदालत ने नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने के बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू की। वहीं, देश में राजनीतिक विश्लेषकों ने भी पिछले जनवरी में चुनावों में संभावित देरी के बारे में चिंता जताई है।

Also Read: Israel Hamas War: इजराइली सेना की गाजा में कार्रवाई के बीच WHO की चेतावनी, कहा- तबाह हो रही पब्लिक हेल्थ सर्विस

कई लोगों ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल ‘चुनावी मोड’ में नहीं दिख रहा है, जबकि कुछ अन्य ने आगाह किया है कि कठोर सर्दियां मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल सकती हैं। एक बड़े आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान सरकार को हटाए जाने के बाद से राजनीतिक अनिश्चितता की चपेट में है।

बता दें कि हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रपति अल्वी ने कहा था कि उन्हें जनवरी में चुनाव होने के आसार नहीं दिख रहे। इसके लिए कई प्रयास किए, जिसमें पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) को पत्र लिखना भी शामिल था। बता दें ईसीपी ने पहले कहा था कि चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे लेकिन राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद सटीक तारीख देने से इनकार कर दिया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )