श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने तिलकपुर में स्थापित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

151

धान बेचने आये किसानो को समय से कराया जाए भुगतान – जिलाधिकारी
श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड  हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलकपुर में भारतीय खाद्य निगम द्वारा बनाए गए धान खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण कर चल रही धान खरीद का जायजा लिया, इस केन्द्र पर धान खरीद का लक्ष्य 12000 कुन्तल  निर्धारित किया गया है,इस सेण्टर पर गुरुवार से धान खरीदारी प्रारम्भ हो गई है, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र पर खरीद पंजिका, बोरों की व्यवस्था, ई-उपार्जन हेतु लैपटाप/आई-पैड, इलेक्ट्रानिक कांटा, विनोइंग फैन/पंखा, छलना पावर डस्टर एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि धान बेचने आये किसानो को समय से भुगतान कराया जाए, जिससे  बार बार चक्कर ना लगाना पड़े। उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सरकार के मंशानुसार किसानों के बैठने के लिए छाया, पेयजल तथा केन्द्र पर अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएं, ताकि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत न होने पावे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि किसानों से धान खरीदने में यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता मिली तो केन्द्र प्रभारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि क्रय केन्द्र पर आने-जाने का रास्ता एवं क्रय केन्द्रो पर किसानों के द्वारा बिक्री हेतु क्रय केन्द्रों पर धान लाने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान की व्यवस्था रखी जाय , ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाये,इसके लिए भी सभी  व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रखी जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि वे निरन्तर धान क्रय केन्द्रों का मानिटरिंग करके सभी व्यवस्थाएं हमेशा सुनिश्चित रखवायें, ताकि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत न होने पाये।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों से अपील किया है कि वे धान बेचने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन अपने नजदीक के जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर वेबसाईट-https//fcs.up.gov.in पर या मोबाईल द्वारा UPKisanMitra ऐप के माध्यम से करा लें, ताकि उन्हें अपना धान बेचने में कोई दिक्कत न होने पावे।इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्र, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अरूण कुमार सहित केन्द्र प्रभारी  अर्जुन कुमार एवं ग्रामवासी/किसान उपस्थित रहे।