श्रावस्ती: महिला थाना/ परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा विगत माह में कुल 30 परिवार आपसी कलह भुलाकर साथ रहनें को हुये राजी

126

महिला थाना द्वारा पुनः 05 परिवारों को जोड़नें का किया गया सार्थक प्रयास
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में महिला थाना में परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों की सुनवायी  की गई। जिसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु महिला थाना व पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया तथा पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह के कारणों को दूर किया गया। इस कार्यवाही से महिला  द्वारा  परिवार को बिछड़ने से बचाया गया तथा हंसी-खुशी महिला थाना से विदा किया गया।आपको बता दें कि महिला थाना पर  प्रतिदिन व पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र (पुलिस लाइन) में प्रत्येक शनिवार को परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों को अधिकारी/कर्मचारीगण  द्वारा  बिछड़े परिवारों को पुनः जोड़ने का कार्य किया जाता है। महिला थानें व पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर बहुत सी ऐसी शिकायतें पर प्राप्त होती है, जो पति-पत्नी में घरेलू कलह होने कारण मुकदमें, पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि से सम्बन्धित होती हैं। परिवारों में दरारें न पड़े इसीलिए महिला थानाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह खन्ना,उ0नि0 मो0 सईद ,उ0नि0 अमरनाथ चौहान उ0नि0 सर्वेश कुमार,उ0नि0 श्यामनारायन यादव ,उ0नि0 जलाल अहमद,म0मु0आ0 निर्मला तिवारी आदि अधि0/कर्मचारी गणों के अथक प्रयास से आपसी सुलह समझौते के आधार पर कुल 05 परिवारों को जोड़नें का सार्थक प्रयास किया गया ।महीनों से बिछड़े पति-पत्नी एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर, साथ खुश नजर आए।  जिन पति- पत्नी की विदाई करायी गयी, उनका समय –समय पर कुशल क्षेम जरिए दूरभाष पूछा जायेगा ,जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें।
सुलह समझौता विवरण
1.वादी- गुलशन जहां पुत्री इकबाल अहमद निवासी गजोबरी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।
प्रतिवादी- नियमुलहक पुत्र भूरे निवासी मौजा अमवा थाना कोतवाली जनपद श्रावस्ती
2.वादी- मालवती पुत्री भिखू पत्नी चौथी निवासी बांसकुडी थाना कोतवाली भिनगा जनपद
प्रतिवादी-चौथी पुत्र सीताराम निवासी धरमन्तापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
3.वादी-  रेशमा पुत्री झालरी निवासी लालबोझा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी- अमृतलाल पुत्र केशव निवासी साई गांव चौराहा भेला गांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
4.वादी-रीता देवी  पत्नी सतीश कुमार मिश्रा निवासी फतुहापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती ।
प्रतिवादी- सतीश कुमार मिश्रा निवासी नेवारिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
5.वादी-समीरुल पुत्री शब्बीर  खान निवासी ग्राम मूर्तिहा थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती प्रतिवादी-सलीम पुत्र असगर निवासी राजापुर थाना मठेरा जनपद बहराइच ।