यूपी की बड़ी खबरें: यूपी में आया भूकंप; दो बार लगे तेज झटके; देर रात घरों से बाहर निकले लोग

448

लखनऊ, अयोध्या, श्रावस्ती, वाराणसी, मेरठ समेत यूपी के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार रात 11.34 बजे तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता मापी गई है। कहा जा रहा है कि दो बार भूकंप के झटके लगे।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गुरुवार देर रात अचानक दो झटके लगे घरों के अंदर मौजूद लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटकों को महसूस किया तो सभी बाहर निकल गए। करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके को किया गया। गुवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद यूपी के लखनऊ लखीमपुर, सीतापुर बरेली पीलीभीत, हरदोई, कानपुर गोरखपुर समेत कई जिलों में घरों में लगे पंखे अचानक मिलने लगे। चरती भी हिलनी शुरू हुई तो लोगों को भूकंप के झटके का एहसास हुआ। भूकंप के झटका लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। कारीब 40 सेकेंड तक चले इस झटके से लोगों में दहशत फैल गई। रेक्टल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। आमतौर पर भूकंप पांच से 10 सेकंड के बीच ही रहता है, लेकिन इस बार ये झटका काफी तक चला।

बरेली में 10 सेकंड में लगे भूकंप के दो झटके

बरेली में भूकंप ने एक बार फिर बरेली में लोगों को इस दिया। 30 दिन में दूसरी बार धरती डोली और भूकंप का जोरदार झटका लगा। करीब 10 सेकट तक भूकंप का असर रहा और इस दौरान दो बार जोरदार झटके आए। सड़कों पर चल रहे लोगों को इसका एहसास न के बराबर हुआ लेकिन घरों में या बात जगह मौजूद लोगों ने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया। रात करीब 11:32 बजे भूकंप का पहला झटका आया। भूकंप का केंद्र दिल्ली एनसीआर से लेकर नेपाल तक रहा लेकिन इसके इसका असर बरेली समेत आसपास के जिलों में भी रहा 11:32 पर भूकंप का पहला झटका आया। घर में पंखे बेट हिलने लगे। घरों में जाग रहे लोग फौरन बाहर को निकल आए। सेकंड बाद ही भूकंप का दूसरा झटका आया। दूसरा झटका पहले झटके की तुलना में अपेक्षाकृत हल्का था। लेकिन इसे भी लोगों ने महसूस किया। अचानक घर में रखें समान दिलने से लोग सहम गए। कुछ ही सेकंड में सोशल मीडिया पर बरेली में भूकंप को लेकर लोगों ने पोस्ट भी की। हालांकि भूकंप से कहीं जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पीलीभीत में भूकंप के झटको से कई मोहल्लों में मचा शोर पीलीभीत में नेपाल से सटे पीलीभीत में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक दो बार भूकंप के झटकों के चलते बिस्तरों पर सोए लोग अचानक जाग उठे। किसी का बंद पहा पंखा हिल पड़ा तो कहीं कांच की अलमारी में रखें बर्तन बस उठे। यहीं नहीं शहर की तमाम कॉलोनी में लोग घरों के बाहर आ गए और दहशत के बीच एक दूसरे को फोन कर भूकंप आने की जानकारी दी। शहर के कई इलाकों में अचानक देर रात फोन धनधनाने लगे। पीलीभीत में आवास विकास से लेकर साकारा पूरनपुर से लेकर बीसलपुर और मझोला से लेकर अमरिया आदि क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारियां एक दूसरे से शेयर करने लगे।