तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

260

स्काउट गाइड्स से अनुसाशन और कर्तव्य निर्वहन की मिलती है सीख

रिपोर्ट:-सुनील पाण्डेय।

सिसवा बाजार/महराजगंज।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन सुशीला देवी इण्टर कालेज बरवाकला में किया गया। कार्यक्रम का समापन 06 नवम्बर 2023 को होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी कमांडेड शंकर सिंह व विशिष्ठ अतिथि सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया,वही गाइड द्वारा सरस्वती बंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत किया।उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर किया।झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी।एसएसबी कमांडेड शंकर सिंह ने कहा स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है।इसमें बच्चों को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है।हेडक्वार्टर कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद श्रीवास्तव ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करे।उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड को अनुशासित संस्था है जो बच्चे देश में नही विदेशों में अपने जिले का नाम रोशन करते आ रहे है।जिला सचिव संजय मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालक ए एल टी उमेश कुमार ने किया रैली में चोखराज इंटर कालेज सिसवा सुशीला देवी इण्टर कालेज किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा जीजीआईसी नौतनवा समेत 25 विद्यालय से 44 टीम में लगभग 700 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हेड क्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सतेंद्र जायसवाल, कमिश्नर गाइड नीलम त्रिपाठी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर राम नारायण खरवार , मौसम, शशांक गुप्ता, केशव तिवारी, सुरेश तिवारी, परमानंद पांडेय, राजन विश्वकर्मा, देवानंद भारती, ऋतिक अग्रहरी, रोहन यादव, अटल सिंह समेत 45 यूनिट्स लीडर 21 स्टाफ व सिंदुरिया थाना फोर्स मौजूद रहे।