अपनी बचपन अपनी पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

56

बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहा फाइव स्टार फाउंडेशन
बहराइच। फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना बचपन अपनी पाठशाला जो ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षित निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, कुशल नेतृत्व और अच्छे संस्कारो को देने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाते हुए काम कर रही है। शनिवार को ग्राम पंचायत नौबना के नकौहा तथा संपतपूरवा में जरुरतमंद बच्चों के पढ़ने लिखने के लिए कापी, कलम, पेन,पेंसिल के साथ बच्चों को जूस और बिस्कुट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा उनके मनोबल बढ़ाने और बच्चों के अंदर एक नई आशा की किरण को जगरित करने के लिए अभियान चला रही है। आज कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गईं और बच्चों को पढ़ने लिखने के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्री विपिनचंद्र ने बताया कि संस्था अपना बचपन अपनी पाठशाला के माध्यम से लगातार ऐसे पाठशालाओं को स्थापित कर रही हैं जहां पर बच्चों के लिए पढ़ने लिखने संबंधित विभिन्न पाठ्य सामग्रियों के अलावा उनके पढ़ाने के लिए शिक्षक की भी व्यवस्था की गई हैं। संस्था द्वारा ताजगंज आगरा, उन्नाव, लखीमपुर- खीरी, मिहींपुरवा, उर्रा, नौबना, में ऐसी पाठशाला निरंतर चलाई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी. मौर्य (उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ) ने समाज में फैल रहे नशीले पदार्थ के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा लोगों से अपील की शराब, सिगरेट, पान मसाला, इतिहास नसीले मादक पदार्थों का सेवन न करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष आशु मौर्य, सचिव अजय, विशाल,अमन, अतुल,अंसिल कुमार, विनय गुप्ता के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा