विगत माह में परिवार परामर्श के अथक प्रयास से 12 परिवारों का कराया गया सुलह

68

पुनः आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को राजी हुए 01 दंपत्ति

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की गई। जिसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न क्षेत्र से नामित सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया तथा पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह के कारणों को दूर किया गया। इस कार्यवाही से 01 परिवार को बिछड़ने से बचाया गया तथा हंसी-खुशी से विदा किया गया।आपको बता दें कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में प्रत्येक शनिवार को परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों को अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बिछड़े परिवारों को पुनः जोड़ने का कार्य किया जाता है। बहुत सी ऐसी शिकायतें पर प्राप्त होती है, जो पति-पत्नी में घरेलू कलह , पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि से संबन्धित होती हैं। परिवारों में दरारें न पड़े इसीलिए प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अखिलेश पांडेय, उ0नि0 हौसली देवी, महिला आरक्षी रिचा शुक्ला आदि अधि0/कर्मचारी गणों के अथक प्रयास से 01 जोड़ें को आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराकर घर भेज गया। महीनों से बिछड़े पति-पत्नी एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर, साथ खुश नजर आए। जिन पति- पत्नी की विदाई करायी गयी, उनका समय–समय पर कुशल क्षेम जरिए दूरभाष पूछा जायेगा , जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें।
सुलह समझौता विवरण-
1. वादी- कलावती पुत्री विद्याराम निवासी पर चलवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी- रामकुमार पुत्र भगवती निवासी ग्राम घोड़ैया थाना मालीपुर जनपद श्रावस्ती।