बस्ती: प्रधान प्रतिनिधि पर 25 लाख गबन करने का आरोप: ईंट कंपनी के मालिक ने दर्ज कराई FIR, कहा-  33 लाख की ईंट लेकर 7 लाख दिए

105

बस्ती की परसरापुर पुलिस ने इंटर लॉकिंग ईंट के मद में 25 लाख रूपए गबन करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज किया है। गन्नीपुर के रहने वाले हरिशचंद्र वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गोपीनाथपुर में उनकी वर्मा सीमेंट एंड इंटरलॉकिंग ब्रिक्स नाम से एजेंसी संचालित होती है। पैकोलिया पाली निवासी प्रधान प्रतिनिधि रमूल सिंह को उन्होंने एक लाख 70 हजार सीमेंट की ईंट की सप्लाई दी थी। जिसकी कीमत 33 लाख 13 हजार 440 रूपए है। लेकिन प्रधान प्रतिनिधि ने उन्हें सिर्फ सात लाख 70 हजार रूपए का ही भुगतान किया। इसके बाद कूटरचित ढंग से प्रधान प्रतिनिधि रमूल सिंह ने फर्जी बिल तैयार कर सुरेश ट्रेडर्स बभनान बाजार के नाम से 25 लाख 94 हजार 4 सौ रूपए का भुगतान करा लिया। बकाया रूपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने जितनी ट्राली ईंट की सप्लाई की है। सबकी चलानी रसीद उनके पास है।

सरकारी धन का गबन किया

हरिशचंद्र ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने जिस सुरेश ट्रेडर्स को 25 लाख 94 हजार 4 सौ रूपए का भुगतान किया है। वह फर्म इंटर लॉकिंग ईंट बनाती ही नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि ने उनसे धोखाधडी कर रुपयों का भुगतान न करके गबन कर लिया है।

प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसओ परसुरामपुर तहसीलदार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर प्रधान प्रतिनिधि रमलू सिंह निवासी पैकोलिया पाली व सुरेश ट्रेडर्स के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।