श्रावस्ती: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

95

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कक्ष में निर्माण कार्यो की फीडिंग सी0एम0आई0एस0 पोर्टल (मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली) पर अपडेशन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जिले में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन सूचनाएं सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेट की जाएं तथा निर्माण कार्यो में तेजी लाकर उन्हें समय सीमा के अन्दर पूरा कराया जाए, ताकि उन्हें जन उपयोगी बनाया जा सके तथा जिले का विकास किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिले में निर्माणाधीन विकास कार्याें में शिथिलता कदापि न बरती जाय और समय सीमा के अन्तर्गत उनको हर हाल में पूरा किया जाय क्योकि निर्माणाधीन विकास कार्याें में यदि समय बढ़ता है तो उनके लागत में भी बढ़ोत्तरी होती है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधकों का दायित्व बनता है कि वे अपने विभागों से सम्बन्धित हो रहे निर्माण कार्याें को मौके पर जाकर देखे और गुणवत्तायुक्त ढंग से उन्हें पूरा कराये। उन्होने यह भी कहा कि अब सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर भी निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसलिए विकास कार्यो में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जाए।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनवारूल हक, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय कुमार जायसवाल सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अभियंतागण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।