चाचा-चाचा कहकर गोद में बैठती थी बच्ची, मुस्लिम हीरो ने बना दिया अपने 2 बच्चों की मां

186

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ है। सैफ अपने मुंबई में खार स्थित घर पर थे तभी उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में उनके गले-पीठ-हाथ और सिर पर चोटें आई है। सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी के उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। आपको बता दें कि सैफ की दो शादी हो चुकी है, जिसमें पहली शादी अमृता सिंह और दूसरी शादी करीना कपूर से हो रखी है।

दो हिंदू लड़कियों से की शादी

सैफ ने अपनी पहली शादी खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से की थी। अमृता से उनके दो बच्चे हैं-सारा और इब्राहिम। दोनों की लव मैरिज थी वो भी परिवार के खिलाफ जाकर। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शादी में करीना कपूर ने भी शिरकत की थी। उस समय सैफ और करिश्मा कपूर अच्छे दोस्त थे। कई फिल्मों में दोनों ने साथ में काम किया थ। जब सैफ की शादी हुई तो करिश्मा के साथ करीना भी गई।

करीना कहती थी अंकल

शादी में करीना ने सैफ को अंकल कहकर बुलाया था। उन्होंने शादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि बधाई हो सैफ अंकल। जवाब में सैफ ने भी करीना को थैंक यू बेटा बोलै था। बता दें कि सैफ और अमृता सिंह का साल 2004 में तलाक हो गया। इसके बाद साल 2012 में करीना ने उन्होंने शादी कर ली थी। सैफ और करीना के भी दो बच्चे हैं- जहांगीर और तैमूर। सैफ अमृता से शादी के बाद भी इधर-उधर चक्कर चलाते थे, इस वजह से उनका तलाक हो गया था।