उतरौला में मतदाता पुनरीक्षण अभियान:भाजपा अध्यक्ष ने बीएलओ के साथ फॉर्म भरवाए, 11 दिसंबर तक अपील

1
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग का विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान जारी है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। मतदाताओं से 11 दिसंबर से पहले अपने गणना प्रपत्र भरने की अपील की गई है। अभियान के दौरान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ने बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाताओं से गणना/मतदाता फॉर्म भरवाए। उन्होंने अभियान के महत्व पर चर्चा की और सभी योग्य मतदाताओं से इसमें सहयोग करने का आग्रह किया। उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं का विशेष योगदान होता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से छूटना नहीं चाहिए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सूची में सम्मिलित न हो। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बीएलओ का सहयोग करने और घर-घर संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अमित कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, अंकुर कुमार, शिवकुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार सोनी, बीएलओ, बूथ अध्यक्ष और कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सीएम योगी आज महराजगंज पहुंचेंगे: घुघली में निजी कार्यक्रम में 40 मिनट रुकेंगे, सुरक्षा व्यवस्था तैनात - Maharajganj News
Advertisement