बस्ती के साउघाट स्थित नवीन सब्जी मंडी में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण व्यापारियों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी परिसर में जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण मंडी में आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे खरीददारों और विक्रेताओं दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जलभराव के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राहकों को भी गंदगी और असुविधा के चलते खरीदारी करने में परेशानी आ रही है।












































