बलरामपुर। जनपद बलरामपुर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई नजमी उर्फ नरगिस की हत्या की घटना का सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के अभियुक्त शफीक को आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है।
घटना और कानूनी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बताते चले की 30 सितंबर को वादी शहनवाज (मृतका के पति) ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि पड़ोसी शफीक पुरानी रंजिश के चलते गाली देते हुए उनके घर में घुसा और उनकी पत्नी नजमी उर्फ नरगिस को चाकू मार दिया। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 0251/2025 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश शुरू की।
गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने अभियुक्त शफीक पुत्र रशीद को झारखण्डी मंदिर बस स्टाप मोड़ से गिरफ्तार किया।
बरामदगी: अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शफीक को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अभियुक्त शफीक से पूछताछ में हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई, वह चौंकाने वाली है।
प्रेम संबंध का खुलासा:
आरोपी शफीक ने बताया कि उसके और मृतका शहनवाज की पत्नी के बीच पिछले 12 साल से प्रेम संबंध था, जिसके चलते उसने अभी तक शादी नहीं की थी।
विवाद की वजह:
शफीक ने माह अप्रैल 2025 में दोनों का एक अंतरंग फोटो और वीडियो वायरल कर दिया था, जिसके बाद मृतका ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।हत्या की वजह इसी बात को लेकर वह मृतका के घर गया और आवेश में आकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
खुद पर हमला: गिरफ्तारी से बचने के लिए या पछतावे में, अभियुक्त ने अपने आप को मारने के लिए खुद की गर्दन पर भी चाकू मार लिया था।
पुलिस ने मामले की सभी विधिक कार्रवाई पूरी कर ली है और अब अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।