बरगदवा बाजार में ग्राम प्रधान ने अलाव की व्यवस्था की: कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को मिली रही राहत – Bargadwa Bazar(Nautanwa) News

5
Advertisement

ठूठीबारी में ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय ने अलाव की व्यवस्था की, कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को मिली राहत ठूठीबारी ग्राम सभा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय द्वारा जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था कराई गई। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से पेड़ों की जड़ें एवं पर्याप्त लकड़ियों का इंतजाम किया गया। अलाव की इस व्यवस्था से स्थानीय निवासियों को भीषण ठंड से काफी राहत मिली है। विशेष रूप से व्यापारियों, रिक्शा चालकों एवं राहगीरों को इससे सहूलियत हुई है, जो सुबह-शाम ठंड में परेशान रहते थे। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान के इस कदम की सराहना करते हुए इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय प्रयास बताया। लोगों का कहना है कि अलाव की व्यवस्था से ठंड के प्रकोप से बचाव में काफी मदद मिल रही है। इस अवसर पर राजकुमार, सूरज मद्धेशिया, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र, आशुतोष, पीयूष एवं पप्पू साहनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  ग्वालियर ग्रैंड में बरम बाबा स्थान पर अखंड रामायण पाठ:रेहरा बाजार के जावरा भंवरा चौराहे पर हुआ आयोजन, कल भंडारा
Advertisement