SDM आलोक प्रसाद पर अभद्र व्यवहार का आरोप: महसी में बार एसोसिएशन का कोर्ट बहिष्कार जारी, परशुराम सेना भी साथ – Mahsi News

1
Advertisement

महसी तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आलोक प्रसाद पर तीन होमगार्डों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस मामले में सीआरओ बहराइच ने जांच के बाद एसडीएम को साक्ष्य के अभाव में क्लीन चिट दी थी। हालांकि, पीड़ित होमगार्ड्स ने इस जांच पर असंतोष जताते हुए स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह और जिलाधिकारी से पांच सदस्यीय टीम द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस प्रकरण में होमगार्डों ने परशुराम सेना प्रकोष्ठ से भी समर्थन मांगा है। होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम आलोक प्रसाद ने उन्हें चोटी पकड़कर पटकेंगे, ‘साले पंडित’ जैसी जातिसूचक गालियां दीं और कड़ाके की ठंड में तहसील परिसर के पांच चक्कर लगवाए। होमगार्डों ने एसडीएम के इस व्यवहार को निंदनीय बताया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित महेंद्र नाथ तिवारी, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष पंडित चंद्र भूषण द्विवेदी और जिलाध्यक्ष पंडित भानु पांडेय ने भी एसडीएम आलोक प्रसाद के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि एसडीएम का व्यवहार आम जनमानस और कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं है, और उन्होंने होमगार्ड कर्मियों के साथ अभद्रता की है। इस विरोध के क्रम में, परशुराम सेना प्रकोष्ठ 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। महसी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी एसडीएम आलोक प्रसाद के स्थानांतरण की मांग करते हुए सीआरओ को पत्र सौंपा है। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामकर्ण त्रिपाठी ने बताया कि एसडीएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार बीते दो माह से जारी है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तहसील महसी के अधिवक्ताओं में एसडीएम आलोक प्रसाद के कार्य व्यवहार को लेकर भारी असंतोष है। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ तहसील कैसरगंज में अधिवक्ताओं ने लगातार तीन महीने तक प्रदर्शन किया था। अब महसी में भी अधिवक्ता पिछले दो महीने से एसडीएम की कोर्ट का बहिष्कार कर रहे हैं। बार एसोसिएशन महसी ने एसडीएम आलोक प्रसाद के स्थानांतरण के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का भी मन बना लिया है।
यहां भी पढ़े:  नववर्ष पर बस्ती में कंबल वितरण:सभासद ने जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाई
Advertisement