श्रावस्ती जिले की चौगोई ग्राम सभा में घरों के सामने कचरा डाले जाने से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह कचरा थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। रास्ते पर जमा इस कचरे के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस स्थिति से टाइफाइड, चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया और कालाजार जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। जिससे छोटे छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित रहते हैं बच्चे खेलता हुवे इसी कचरे में गिर जाते हैं सुधाकर, अमरेश, शिवम, छोटू और पवन सहित कई स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है।









