बलरामपुर में एकता पदयात्रा की तैयारी बैठक:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 13 नवंबर को होगी जनसभा

5
Advertisement

बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम के आवास पर बुधवार, 12 नवंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 13 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली एकता पदयात्रा और जनसभा की तैयारियों के संबंध में थी। बैठक में विधायक पलटू राम के साथ विधानसभा प्रभारी एवं निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला यात्रा संयोजक एवं महामंत्री वरुण सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. प्रांजल त्रिपाठी और कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस तैयारी बैठक में एकता पदयात्रा और जनसभा के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  विनोद जिलाध्यक्ष, आनंद जिला मंत्री निर्विरोध निर्वाचित: बहराइच में ग्राम विकास अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement