रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महाराजगंज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक सिर कटी और नग्न लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक पर पड़े इस रूह कंपा देने वाले दृश्य को देखकर यात्रियों ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
यह मामला गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। मृतक का सिर धड़ से पूरी तरह अलग था और शव नग्न अवस्था में था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पैर बंधे हुए मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, जिसे बाद में ट्रेन से फेंककर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई हो।
पहचान हुई, हत्या की आशंका
जांच के दौरान, घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मृतक की चप्पलें और कपड़े मिले। कपड़ों में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान योगेंद्र यादव (22 वर्ष), पुत्र बलवंत यादव, निवासी समरधीरा, जिला महाराजगंज के रूप में हुई।
योगेंद्र के परिजनों को सूचना दी गई। रात करीब 8:30 बजे मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। वे इस बात से हैरान और स्तब्ध थे कि योगेंद्र की यह हालत कैसे हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही वे योगेंद्र को गोरखपुर जाने वाली बस में बैठाकर आए थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब यह गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि आखिर योगेंद्र को किसने मारा, क्यों मारा, और इस बेरहमी से मारकर रेलवे ट्रैक पर क्यों फेंका गया? इस सनसनीखेज मामले की जांच जारी है।