मल्हीपुर में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को दी जानकारी:डिजिटल सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी

6
Advertisement

श्रावस्ती के मल्हीपुर थाने में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा की जानकारी दी। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर स्थानीय विद्यालय में आयोजित किया गया। टीम ने छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए। इसमें इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, अजनबियों से आने वाले संदिग्ध संदेशों और कॉलों से सतर्क रहने, तथा बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह शामिल थी। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, सतर्क और सुरक्षित बनाना है।

यहां भी पढ़े:  साइबर सुरक्षा अभियान:रुधौली में छात्रों व आमजन को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई
Advertisement