पुरैना खंडी चौरा में सीओ सदर का पैदल मार्च: पुलिस बल के साथ लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया – Puraina(Maharajganj sadar) News

5
Advertisement

घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा में रविवार शाम करीब 6 बजे CO सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च किया। इस मार्च का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा का एहसास कराना था। पैदल गश्त के दौरान पुलिस की सक्रियता ने लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ाया। पुलिस टीम ने सबसे पहले निचलौल मार्ग पर मार्च किया, जिसके बाद परतावल मार्ग की ओर बढ़कर इलाके का निरीक्षण किया। मार्च के दौरान सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को तुरंत हटवाया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई धर्मेंद्र जैन, एसआई संजय कुशवाहा, अजय सिंह, महिला एसआई रुचि, पूजा सहगल, कांस्टेबल राहुल कुमार, अजीत यादव, संदीप यादव, धनंजय यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बनकटी कृषि केंद्र पर ताला, किसान परेशान:गेहूं बीज वितरण में अनियमितता का आरोप, किसानों को नहीं मिल रहा बीज
Advertisement