महराजगंज में संदिग्ध कार रोकी गई: मुखबिर की सूचना पर हुई जांच में कुछ नहीं मिला – Kolhui(Pharenda) News

5
Advertisement

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में बुधवार को पुलिस ने एक बिहार नंबर की कार को रोककर जांच की। मुखबिर से संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही वाहन की तलाशी ली। प्रारंभिक जांच के बाद, कार को विस्तृत पड़ताल के लिए थाने ले जाया गया। थाने पर की गई गहन जांच में पुलिस को कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर वाहन की जांच की गई थी। हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामग्री न मिलने के कारण कार को छोड़ दिया गया।
यहां भी पढ़े:  नन्ही कली विद्यालय के छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता:भिनगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई
Advertisement