श्रावस्ती में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर..बाइक चला रहे युवक की मौत, पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर, वाहन चालक हुआ फरार

133

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

श्रावस्ती के गिलौला खुटेहना मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इसके बाद वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। वहीं इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ेंः श्रावस्ती: चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बहराइच पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला खुटेहना मार्ग के ददौली के पास 1 बाइक पर सवार होकर दो युवक किसी काम से पड़ोसी जिला बहराइच के सतपेडिया से गिलौला की तरफ आ रहे थे।

यह भी पढ़ेंः सूख गई फसल तो किसान ने कर लिया सुसाइड:परिजन बोले- बारिश ना होने बर्बाद हो गई फसल, इसलिए लगा ली फांसी

ददौली के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही सतपेडिया के युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से लोगों ने जिला अस्पताल बहराइच भिजवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः नवंबर या दिसंबर, जाने कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

यातायात नियमों का नहीं करते पालन

आपको बताते चलें कि नेशनल हाईवे 730 समेत नेशनन हाईवे को जोड़ने वाले अन्य मार्गों पर भी लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसमें कई बार लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं तो कई बार लोगों की जान भी जा रही है, लेकिन लोग हादसों से सबक लेकर भी यातायात नियमों का पालन करते नहीं देखे जा रहे।

यह भी पढ़ें Shani Margi 2023: शनि देव बदलने जा रहे हैं इन 3 राशि वालों की किस्मत, 4 नवंबर तक का समय वरदान के समान