योगी के यूपी को एक और बड़ी सौगात, लखनऊ से चलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

339

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी से पड़ोसी राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) चलेगी, इसकी बाकायदा तैयारी भी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है. लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इसके साथ ही कोटद्वार से दिल्ली के बीच रात्रि रेल सेवा की भी शुरूआत की जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर सहमति जताई और आश्वासन भी दिया है. बताया जा रहा है जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है. इससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः UP में जनमाष्टमी पर गौशालाओं में भव्य आयोजन की तैयारी, CM योगी ने जारी किए निर्देश

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने रेल मंत्री से देहरादून से लखनऊ के बीच रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया. इस पर रेल मंत्री ने उन्हें इस रूट पर जल्द रेल सेवा शुरू करने का आश्ववासन दिया.

बता दें कि बीते दिनों देहरादून से नई दिल्ली के बीच रेल सेवा शुरू हो चुकी है. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है.

Also Read: UP: गन्ना किसानों को CM योगी का तोहफा, बंपर बोनस का कर दिया ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )