बस्ती: रुधौली तहसील सभागार में मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के अध्यक्षता में किया गया तहसील समाधान दिवस का आयोजन

154

बस्ती। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक आर.के. भारद्वाज ने रूधौली में लोगों की समस्याओं को सुना तहसील समाधान दिवस पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 04का निस्तारण कर दिया गया अवशेष मामले को निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही माफ नहीं होगी।
आईजी ने कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें। इस अवसर पर एसडीएम रुधौली गिरीश चंद्र झा, तहसीलदार रुधौली , नायब तहसीलदार नीरज सिंह ,प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद्र सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।