लखनऊ में लव जिहाद: शोएब ने सौरभ बन दलित युवती को फंसाया, फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप, अब बना रहा धर्मांतरण का दबाव

137

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महानगर की एक युवती से मुस्लिम युवक शोएब (Shoaib) ने सौरभ बनकर युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। कुछ दिन पहले सौरभ के मोबाइल पर आई कॉल सुनकर युवती को उसकी असलियत का पता चला। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। यही नहीं, उसने युवती पर धर्मांतरण का दबाव भी बनाया।

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया रेप

इस मामले में 23 वर्षीय पीड़िता ने बुधवार को महानगर कोतवाली में आरोपी शोएब उर्फ सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने धर्मांतरण, दुराचार और एससी-एसटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महानगर निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि 6 साल पहले सौरभ नाम के युवक से उसकी जान-पहचान हुई, जो दोस्ती में बदल गई। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे।

Also Read: Love Jihad: मुरादाबाद में मो. अजीम ने पहचान छिपाकर हिंदू युवती से की शादी, फिर पूजा-पाठ करने पर पीटा, नमाज पढ़ने से इंकार पर हत्या की धमकी

युवती ने बताया कि नवबंर 2019 में घर पर कोई नहीं था, तभी सौरभ आ गया। वह अपने साथ कोल्डड्रिंक लाया था, जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया और इसका वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जल्द ही उससे शादी करने की बात कही।

फोन कॉल से खुली शोएब की पोल

पीडिता के मुताबिक, कुछ समय पहले शोएब घर आया था। वह बाथरूम गया था, तभी सौरभ उर्फ शोएब के मोबाइल पर कॉल आई। ऐसे में युवती ने फोन उठा लिया, जिस पर कॉल करने वाले ने पूछा कि शोएब है क्या? युवती ने कहा कि यह सौरभ का नंबर है। इस पर कॉल करने वाले शख्स ने शोएब की असलियत बताना शुरू कर दिया। इस बीच बाथरूम से बाहर निकले सौरभ उर्फ शोएब ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया।

– विज्ञापन –



Also Read: मुजफ्फरनगर: ससुर की हवस ने बदल डाले रिश्ते, गर्भवती महिला बन गई शौहर की अम्मी, बोला- अब तुम्हे बीवी की जगह नहीं रख सकता

वहीं, जब युवती ने उसकी असलियत को लेकर सवाल किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती को फोन कर कहा कि तुम्हारी वीडियो मेरे पास है। कहीं पर शिकायत की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

युवती पर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव

उधर, शोएब के डर से युवती ने परिजनों को कुछ नहीं बताया, जिसकी वजह से आरोपी को हौसला और बढ़ गया। वह फोन कर युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। बात नहीं मानने पर परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, घर आने के दौरान कई बार शोएब ने सादे कागज पर उसके हस्ताक्षर भी लिए थे।

Also Read: बरेली: सहेली शिफत अंसारी की साजिश, दलित युवती को शोएब-नदीम संग मिलकर जबरन खिलाया गोमांस, फिर नशा देकर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग

इस मामले में इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुराचार, धमकी देने, एससीएसटी एक्ट और यूपी विधि विरुद्ध परिवर्तन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शोएब महानगर में मौसी के घर रहता है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

– विज्ञापन –



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )