Canada के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, अगले आदेश तक वीजा सेवा पर लगाई रोक

149

भारत (India) और कनाडा (Canada) के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब भारत की मोदी सरकार ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से कनाडा वीजा सेवा पर रोक (Ban on Visa Service) लगा दी। इसी के साथ कनाडा के नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लग गई है। सरकार ने कहा है कि उसके अगले अदेश तक कनाडा के नागरिकों को वीजा नहीं मिलेगा।

खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान ने दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ा दी है। दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के बाद कनाडाई पीएम ने स्वदेश जाने के बाद अपनी संसद को संबोधित करते हुए भारत पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया।

Also Read: VIDEO: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की खुली धमकी, बोला- हिंदुओं कनाडा छोड़ो, वापस जाओ इंडिया

उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट का हात होने का आरोप लगाया। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अभी तक की जांच में निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के संकेत मिले हैं।इसके बाद कनाडा ने भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक को वहां से निष्कासित कर दिया।

वहीं, ट्रूडों के इन आरोपों को भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधारहीन बताते हुए उसे खारिज कर दिया। भारत ने कहा कि ट्रूडो के आरोप गलत हैं और उनकी मंशा सही नहीं है। इसके साथ ही भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर उन्हें फटकार लगाई। साथ ही उन्हें देश से निष्कासित कर दिया।

Also Read: भारत ने कनाडा के PM ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर किया खारिज, कनाडाई राजनयिक को भी किया निष्कासित

यही नहीं, भारत ने कनाडा में रहने वाले और वहां की यात्रा करने की सोच रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। भारत ने कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिक संवेदनशील जगहों पर न जाएं।

– विज्ञापन –



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )